Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

01 अक्टूबर की सुनवाई 69000 शिक्षक भर्ती में पासिंग मॉर्क मुद्दे पर अहम होगी, क्योंकि02 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक उच्च न्यायालय की प्रयागराज और लखनऊ खण्डपीठ में अवकाश घोषित

*सूचनार्थ*
*02 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक उच्च न्यायालय की प्रयागराज और लखनऊ खण्डपीठ में अवकाश घोषित:*
इस सप्ताह में मा0 उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ का अंतिम कार्यदिवस 01 अक्टूबर को होगा। 02 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक दशहरा पर्व का अवकाश निश्चित है।
अब चूंकि 10 अक्टूबर को गुरुवार और 11 अक्टूबर को शुक्रवार था इसलिए इन बीच के दो दिनों का बार एसोसिएशन ने अवकाश घोषित करने की विनती चीफ जस्टिस से की। जिसे स्वीकारते हुए रजिस्ट्रार जनरल ने 10 और 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया। अब इन दो दिवस के घोषित अवकाश के बदले 19 अक्टूबर (शनिवार) और 07 दिसम्बर (शनिवार) को कोर्ट प्रॉपर खुलेगा। 11 अक्टूबर तक उच्च न्यायालय प्रशाषन द्वारा अवकाश घोषित है। 12 अक्टूबर को शनिवार एवं 13 अक्टूबर को रविवार है। इसलिए कोर्ट अब 14 अक्टूबर (सोमवार) को खुलेगा।
*01 अक्टूबर की सुनवाई 69000 शिक्षक भर्ती में पासिंग मॉर्क मुद्दे पर अहम होगी। 01 अक्टूबर तक विपक्षियों के सभी अधिवक्ताओं का सबमिशन लगभग पूर्ण हो जाएगा। 01 अक्टूबर की सुनवाई में केस की 70% दिशा और दशा तय हो जाएगी।*

latest updates

latest updates

Random Posts