Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों की ये हरकत आप को भी कर देगी हैरान, सम्भल में 11 किए गए बर्खास्त

सम्भल, जेएनएन। फर्जी प्रपत्र लगाकर शिक्षक बनने वालों पर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। सम्भल जिले में विभाग ने ऐसे 11 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। इन लोगों ने फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी पाई थी। वहीं संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
जनपद में विभिन्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी अंकपत्रों के जरिये नौकरी पाने वाले 11 शिक्षकों की सूची एसआइटी ने सौंपी थी। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने कार्रवाई की है। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके अलावा रिकवरी के लिए भी कहा है। बीएसए ने बताया कि एसआइटी की ओर से सूची मिलने के बाद सभी 11 शिक्षकों के अभिलेखों की जांच कराई गई। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

एसआइटी की जांच में हुआ खुलासा

डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बीएड सत्र 2004-05 में परीक्षा परिणाम के तहत फर्जी अंक प्रमाण पत्र प्राप्त कर शिक्षक की नौकरी पाने के लिए लगाए गए थे। इसकी जांच एसआइटी की ओर से की गई थी। जांच के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आया था ।

अभिलेखीय साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराने पर हुई कार्रवाई

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अगस्त में नोटिस जारी करके सभी को एक सप्ताह के अंदर अभिलेखीय साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे लेकिन, शिक्षकों ने एसआइटी रिपोर्ट के विपरीत साक्ष्य पेश किए। उनमें कोई ठोस आधार नहीं पाया गया, जिसके चलते शिक्षकों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है।

इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

दिशा वाष्र्णेय, अलका, दिवाकर गुप्ता, कल्पना, आलोक, सचिन कुमार, श्याम बिहारी, अर्चना, विनोद कुमार, चेतनराज चौहान, संदीप कुमार वाष्र्णेय हैं।

जनपद में वर्ष 2004-05 में शिक्षक भर्ती में बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी पाने वाले 11 शिक्षकों के अभिलेख और अंक प्रमाण पत्र जांच कराने के बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
- वीरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल।

latest updates

latest updates

Random Posts