सोशल मीडिया में वायरल 5% डीए वृद्धि की खबर में नहीं है कोई सच्चाई, देखें इस खबर का विश्वसनीय विश्लेषण

सोशल मीडिया में वायरल 5% डीए वृद्धि की खबर में नहीं है कोई सच्चाई, देखें इस खबर का विश्वसनीय विश्लेषण
केंद्रीय डीए में 5% वृद्धि करके 12 से 17% किये जाने सम्बन्धी आदेश हो रहा सोशल मीडिया में वायरल, अनेक निम्न स्तरीय अविश्वसनीय खबरें प्रकाशित करने वाले न्यूज़ पोर्टल ने भी पोस्ट करी है वृद्धि सम्बन्धी खबर!

जब इस खबर का विश्लेषण किया तो पाया यह नितांत फ़र्ज़ी खबर है और यह आदेश फ़र्ज़ी तरीके से पुराने आदेश की नकल करके बनाया गया है।

■ 27 फरवरी 2019 को केंद्रीय डीए 9% से बढ़ाकर 12% किये जाने सम्बन्धी आदेश निकला था :-
उपरोक्त आदेश को कॉपी करके ही ये 27 सितम्बर 2019 का आर्डर टाइप करके बनाया गया है लेकिन बनाने वालों ने इस बात पर ध्यान न दिया कि यदि 01 जुलाई 2019 से डीए वृद्धि लगेगी तो जनवरी से मार्च का एरियर क्यों मिलेगा!! (देखें फ़र्ज़ी आदेश के बिंदु 5 में जनवरी से मार्च का एरियर देने की बात लिखी।)
इस प्रकार पड़ताल में यह आदेश फ़र्ज़ी सिद्ध हुआ:-