Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय स्कूलों के चार शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार

प्रतापगढ़ : विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे जिले के परिषदीय स्कूलों के चार शिक्षकों को लखनऊ में 30 सितंबर व एक अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाएगा। वर्ष 2018-19 में हुई इस प्रतियोगिता में सूबे के विभिन्न जनपदों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था।
जिले के जिन चार शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, उनमें मोहम्मद फरहीम, राजीव सिंह, मीनाक्षी पांडेय और विनय शुक्ला शामिल हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड डायट के प्राचार्य मो. इब्राहिम ने इन शिक्षकों को समय पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में उपस्थित होने को कहा है।


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा द्वितीय राज्य स्तरीय कहानी एवं क्राफ्ट के आधार पर शिक्षण संबंधी प्रतियोगिता, नाट्य प्रतियोगिता, आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता एवं आइसीटी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित शिक्षकों को राज्य स्तर पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतापगढ़ जिले से नाटक प्रतियोगिता में मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह मानधाता के मो. फरहीम, द्वितीय राज्य कहानी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय देवास शिवगढ़ के शिक्षक राजीव सिंह, आइसीटी प्रतियोगिता में मॉडल प्राथमिक विद्यालय शंकर दयाल रोड की शिक्षिका मीनाक्षी पांडेय व क्यूआर कोड सेलिग डिजिटल सामग्री तैयार करने वाली प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सराय प्रतापिन बिहार के विनय शुक्ला राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इन शिक्षकों को 30 सितंबर व एक अक्टूबर को लखनऊ में पुरस्कार दिया जाएगा।

latest updates

latest updates

Random Posts