आज 20 नवम्बर की सुनवाई हेतु डेली लिस्ट जारी हो चुकी है। 69000 भर्ती केस पुरानी बेंच मा0जस्टिस पंकज जायसवाल और मा0 जस्टिस इरशाद अली की खंडपीठ में अपराह्न 3:45 से सुना जाएगा। ये केस अब पार्ट-हर्ड केस बन चुका है। इसीलिए इसे पुरानी बेंच ही सुनेगी। कॉज लिस्ट में पार्ट-हर्ड मैटर को मेंशन किया गया है। कोर्ट इस केस को 05 बजे तक लगातार सुन सकती है। ये खण्डपीठ सिर्फ यही केस सुनेगी।
69000 CASE DETAILS:
54. SPLA 156-2019, COURT NO-1
शेष अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें, केस की सुनवाई की पल पल की अपडेट हम देते रहेंगे.
0 تعليقات