Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा में अंतर जिला तबादले के लिए दूसरे दिन भी आवेदन शुरू नहीं

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की अंतर जिला तबादला प्रक्रिया इंटरनेट बहाली व खाली पदों में फंस गई है। विज्ञप्ति जारी होने के दूसरे दिन भी शिक्षक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके हैं, वजह जिलों में रिक्त पदों का ब्योरा अब तक अपलोड नहीं हुआ है। यही नहीं कई जिलों से रिक्त पदों की स्पष्ट सूचना न मिलने से मुख्यालय के अफसर यह बता नहीं पा रहे हैं कि आखिर जिलों में कुल कितने पदों के सापेक्ष तबादले होंगे?


प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की अंतर जिला तबादला प्रक्रिया शुरू कराने के लिए शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि शिक्षक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, प्रक्रिया 20 जनवरी तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन में परेशानी यह है कि शिक्षक आखिर किन पदों के सापेक्ष आवेदन करें, जब उन्हें मालूम ही नहीं है कि किस जिले में कितने पद खाली हैं। मुख्यालय खाली पदों का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए इंटरनेट बहाल होने का इंतजार कर रहा है। साथ ही जिलों से मिली रिक्त पदों की सूची भी दुरुस्त की जा रही है। इसलिए खाली पदों की संख्या मौखिक रूप से बताई नहीं जा रही है। कहा जा रहा है कि रविवार को भी खाली पदों का ब्योरा अपलोड कराने का प्रयास किया जाएगा। उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकेंगे। अफसरों का तर्क है कि शासन ने शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भरपूर समय दिया है, इंटरनेट शुरू होते ही आवेदन होने लगेंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts