Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2019 की जनवरी 2020 में ही होगी परीक्षा, अधिकारी ने दी जरूरी जानकारी

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) की नई तारीख को लेकर आधिकारिक पुष्टि हुई है। अब UPTET की ये परीक्षा अगले वर्ष जनवरी 2020 में ही ली जाएगी। 

आपकी जानकारी के लिए हमें बता दें कि ये परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को होनी थी। लेकिन यूपी समेत पूरे भारत में नागरिकता कानून (Citizenship Act 2019 - CAA 2019) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों और बाधित इंटरनेट सेवाओं के कारण UPTET एग्जाम को स्थगित करना पड़ा। स्थगन के बाद से लाखों उम्मीदवारों यह जानने के लिए बेताब है कि अब परीक्षा की नई तारीख क्या होगी

इस एग्जाम के संबंध में परीक्षा नियामक अधिकारी (Pnp) के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने एनडीटीवी से बातचीत में जानकारी दी है कि दिसंबर का माह अब खत्म होने को है, ऐसे में परीक्षा लेना असंभव है। अब यह परीक्षा जनवरी माह  में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि UPTET 2019 की नई तारीख कुछ ही दिनों में जारी कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा बोर्ड इसकी तैयारियों में जुटा है।

देश मे नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शनों के बीच में कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं जिससे कई अभ्यर्थी प्रवेश पत्र भी डाउनलोड नहीं कर पाए। लेकिन उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। UPTET की नई तारीख जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग फिर से नए प्रवेश पत्र जारी करेगा। और सभी उम्मीदवारों के लिए वह नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts