*69000 शिक्षक भर्ती[डबल बेंच]*
*दिनाँक:- 《28/01/2020》*
प्रदेश के सभी टेट पास शिक्षामित्र साथियों जैसा कि आप को पता था कि अपने केस की सुनवाई आज कोर्ट नम्बर 1 में जस्टिस श्री पंकज जायसवाल तथा जस्टिस श्री करुणेश सिंह पवार जी की बेंच में आफ्टर लंच 2.15 बजे से होनी थी।
*परन्तु साथियों अपरिहार्य कारणों की वजह से कोई एक और स्पेशल केस भी इसी बेंच को सुनना था,इस लिए आज अपनी सुनवाई नही हो सकी।क्योकि श्री पंकज जायसवाल जी लखनऊ बेंच के सबसे सीनियर जजो में आते है,इस लिए कोई भी स्पेशल केस होने की वजह से इनको सुनना पड़ता है।*
साथियों अपना केस अगले सप्ताह में सुने जाने की पूरी उम्मीद है,अभी कोई भी सुनवाई की तिथि निश्चित नही हो पाई है। जैसे ही अपने केस की डेट लगती है,आपको अवगत करा दिया जायेगा।
*साथियों आज की सुनवाई को लेकर टीम पूरी तरह सजग थी,हम लोग पूरे लंच टाइम अपने सीनियर टॉप टेन अधिवक्ता लखनऊ श्री एच जी एस परिहार जी के चेम्बर में रहे। उन्होंने पूरा अस्वासन दिया। कि जिस तरह से विपक्ष को 29 मई 2019 को क्रॉस बहस में विपक्ष को मुँह तोड़ जवाब दिया गया था,और विपक्ष के मंसूबों पे पानी फिर गया था उसी तरह उनको जवाब दिया जायेगा।*
👉साथियों सीतापुर टीम की तरफ से दो टॉप मोस्ट अधिवक्ता:-
👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾
*☆👉श्री एच जी एस परिहार《सीनियर अधिवक्ता लखनऊ》*
*☆☆👉श्री आनंद नंदन जी 《अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट》*
*हमारे तरकस में यह दो तीर है,जिसमे से एक ब्रम्हास्त्र है,जिसको कब प्रयोग करना है,वह हमें पता है और समय आने पर उसको जब हम प्रयोग करेंगे,उसी दिन विरोधियों पे अपनी जीत की पठकथा लिख जायेगी।*
साथियों हम लोगों को कोई पब्लिसिटी नही चाहिए,न ही नाम चाहिए,और न ही पैसा चाहिए। *प्रदेश में मात्र सीतापुर टीम ही एक ऐसी टीम है,जिसने अपने एक एक दिन का बैंक स्टेटमेंट दिया है*,तथा अपने वकीलों की सही फीस बताई है।साथियों टीम का मात्र एक ही उद्देश्य रहा है,आप को सच से अवगत कराना ,अभी तक जो जो बताया वही सब सामने आ रहा है,क्योकि साथियों डर यह लगता है,कि यह हमारा अंतिम मौका है,शायद इसके बाद जीवन ही खत्म है,इस उद्देश्य के साथ हम मैदान में है। और रही बात बराबरी की तो मुझे गर्व है,कि हम ईमानदार है,हमने अपने भाइयों की खून पसीने की एक एक पाई का हिसाब रखा है,और अपने कुछ साथियों की दम पर आज हमारे पास दो जाने माने अधिवक्ता है। शायद जो मुझमे है,वह किसी मे भी नही।
*बस यही आशा और विश्वास आप लोग बनाये रखें। हम लोग आप के भविष्य के साथ गलत नही होने देंगे। और हम लोगों का मात्र एक लक्ष्य है,शिक्षक बनना।* *जो हम और हमारे साथी बहुत जल्द बनने वाले हैं!*
*जितने भी साथी हमारी सीतापुर टीम से जुड़े है,उनको मैं बताना चाहता हूं,आप लोग सोशल मीडिया पे चल रही चीजों से दूर रहें ,हम लोग हर चीज पे पैनी नज़र बनाये हुए है,और जो भी गलत कर रहा है,या गलत करने की फिराक में है,सभी लोग चिन्हित हैं ,उसके मंसूबे कभी कामयाब नही होने दिए जायेंगे।हम लोग आप लोगों के भविष्य के खातिर चुप है,वक्त आने पर उनकी लंका में आग लगना तय है।*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*🙏हर हर महादेव🙏*
*👉आपके साथी:-*
👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾
*आशीष सिंह:- 9450380244*
*गुड्डू सिंह:- 9889343637*
*अनुज त्रिपाठी:-9935252551*
*🤝सीतापुर टीम🤝*
0 تعليقات