रामपुर : बीटीसी प्रशिक्षुओं ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में हो रही देरी को
लेकर रोष प्रकट किया है। इसको लेकर उन्होंने नगर में पोस्टर अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्यालयों एवं अधिकारियों के आवासों के आसपास
पोस्टर लगाए। उन्होंने सरकार से बेरोजगार अभ्यर्थियों के हितार्थ शीघ्र ही
भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ
कराने की मांग की है। इस दौरान प्रशिक्षुओं का कहना था कि सरकार द्वारा दिसंबर 2018 में प्राथमिक शिक्षकों की 69 हजार भर्तियां निकाली गई थीं। इसकी परीक्षा पिछले वर्ष छह जनवरी को हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से फरवरी में नियुक्तियां देने का आश्वासन दिया गया था। उसके बाद वर्तमान में एक वर्ष से सरकार की निष्क्रियता के कारण मामला पेंडिग में पड़ा हुआ है। ऐसे में तमाम अभ्यर्थी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। मांग की है कि सरकार जब तक ये भर्तियां न हो जाएं, तब तक कोई भी अग्रिम भर्ती का विज्ञापन न निकाला जाए। इस दौरान शिखर जैन, समरजीत, प्रखर रस्तोगी, नूर आलम, मनोज गंगवार, विक्रम, शुभम व कपिल आदि रहे।
कराने की मांग की है। इस दौरान प्रशिक्षुओं का कहना था कि सरकार द्वारा दिसंबर 2018 में प्राथमिक शिक्षकों की 69 हजार भर्तियां निकाली गई थीं। इसकी परीक्षा पिछले वर्ष छह जनवरी को हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से फरवरी में नियुक्तियां देने का आश्वासन दिया गया था। उसके बाद वर्तमान में एक वर्ष से सरकार की निष्क्रियता के कारण मामला पेंडिग में पड़ा हुआ है। ऐसे में तमाम अभ्यर्थी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। मांग की है कि सरकार जब तक ये भर्तियां न हो जाएं, तब तक कोई भी अग्रिम भर्ती का विज्ञापन न निकाला जाए। इस दौरान शिखर जैन, समरजीत, प्रखर रस्तोगी, नूर आलम, मनोज गंगवार, विक्रम, शुभम व कपिल आदि रहे।
0 تعليقات