यूपीटेट 2019 में अब फिर से सुनवाई के सिलसिला जारी
सभी प्रशिक्षु भाई बहनों को बंटी पाण्डेय का नमस्कार जय श्री राम वंदे मातरम भारत माता की जय। आप लोगों को बता दें कि यूपीटेट 2019 उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उसकी खंडपीठ लखनऊ दोनों जगह याचिका पड़ी हुई हैं। यूपीटेट की परीक्षा 8 जनवरी को हुई थी जिसका परिणाम 6 फरवरी को आया था। इनमें मैंने 10 प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करवाई थी। जिस पर सुनवाई लगातार हो रही हैं और अभी तक राहत नहीं मिली है लेकिन राहत मिलने की पूर्ण संभावना है।जिन प्रश्नों पर पीएनपी ने दो विकल्प सही माने हैं उन प्रश्नों का सबको कामन नंबर शत प्रतिशत मिलेगा।आप पिछला यूपी टेट 2018 उठाकर देख लीजिए सिंगल बेंच का आर्डर आया जिन प्रश्नों पर पीएनपी ने दो विकल्प सही माने थे उन प्रश्नो पर सबको कॉमन नंबर मिला था। उनको संशोधित रिजल्ट दोबारा देना पड़ा था।इसीलिए इस बार टेट में भी pnp को संशोधित रिजल्ट दोबारा देना पड़ेगा।होली की वजह से कोर्ट में छुट्टियां थी।अब पुनः सुनवाई का सिलसिला फिर से शुरू होगा कोर्ट खुल चुकी है और आपको बता दें टेट मुद्दे की सुनवाई लखनऊ खंडपीठ में जो हम लोगो की याचिका 3659/2020 है इसी सप्ताह सुनवाई होगी डेट सुनिश्चित नहीं है आज या कल में सुनिश्चित हो जाएगी।सुनिश्चित होते ही सबको बता दिया जाएगा लेकिन इलाहाबाद में 19 तारीख को सुनवाई सुनिश्चित है। अब इलाहाबाद में जितनी भी टेट की याचिका पड़ी थी सब एक साथ 1954/2020 से टैग कर दी गई हैं अब सबकी सुनवाई एक साथ होगी।
सभी मित्रों से निवेदन है धैर्य बनाए रखिए सफलता निश्चित मिलेगी रिजल्ट संशोधित होकर रहेगा।
आपके संघर्ष का साथी
Bunty Pandey
0 تعليقات