🚩🚩🚩 लीगल टीमें रिजॉइंडर में ये बातें जज साहब के सामने रखवाने का प्रयास करें।
1.🚩 विपक्षी 40/45% की मांग कर रहा है जबकि 72825 टेट मेरिट शिक्षक भर्ती में खुद माननीय उच्चतम न्यायालय ने गुणवत्ता के लिए 65/70% यानी 97-105 नम्बर का कटऑफ लगा दिया था ।
2. 🚩विपक्षी हाईस्कूल परीक्षा में 33% पर पास की बात कर रहा है । तो हाईस्कूल एक योग्यता परीक्षा है जबकि सुपरटेट एक प्रतियोगी परीक्षा है ।
3. 🚩विपक्षी 2 भाइयों का बेवकूफी पूर्ण उदाहरण दे रहा कि दोनों भर्तियों में समान पासिंग मार्क होना चाहिए। जबकि 2008 की एक ही शिक्षक भर्ती में 90% बिना टेट के और 10% टेट पास करके नियुक्त हुए( 23 अगस्त 2010 के बाद जिनकी कॉउंसलिंग हुई) । यहाँ तो 68500 और 69000 दोनो अलग अलग भर्ती है ।
4.🚩 विपक्षी PCSJ की परीक्षा में 40% पासिंग मार्क की बात कर रहा है । जबकि विपक्षी को ये भी मालूम होना चाहिए कि उसमें 1/3 निगेटिव मार्किंग भी होती है ।
5.🚩 बच्चों के भविष्य का सवाल है और महोदय यदि आज गुणवत्ता से समझौता हो गया तो ये आगे 30 साल तक बरकार रहेगा ।
6.🚩 महोदय जो भी एडवोकेट 40/45 का केस लड़ रहे हैं उनसे एक बार जरूर पूछा जाए कि आप अपने बच्चों को 40/45 वालों से पढ़वाना चाहेंगे या 60/65 वालों से ।
7. 🚩वेटेज का लाभ तो इनको 60/65 पर भी मिल रहा है । बीएड और बीटीसी 60/65 पर पास होकर भी नौकरी की गारंटी नही रखता जबकि शिक्षामित्रों का 60/65% पर 100% गारंटी है (वेटेज लाभ पर ही) ।
उपरोक्त तथ्यों को रिजॉइंडर में शामिल करने का प्रयास करें ।🚩🚩🚩
0 تعليقات