Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती ऑर्डर आने की अभी कोई डेट प्रस्तावित नहीं

ऑर्डर आने की अभी कोई डेट प्रस्तावित नहीं है ।डेट लिस्ट होने पर सूचित किया जाएगा ।तब तक अफवाहों और अनुमानों तथा कयासों से दूरी बनाए रखें । परिणाम तैयार होने के बाद एक से अधिक स्थानों पर सुरक्षित रखवाया जाता है तो ऐसे में कोई गड़बड़ी का दावा खोखला है ।

योगी सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद पोस्टर न हटाने के मामले में जिस प्रकार अडिग है उम्मीद करते हैं कटऑफ के मामले में भी उसका रवैया ठीक इसी प्रकार का रहेगा और उच्च न्यायालय की डबल बेंच से यदि फैसला पक्ष में आता है तो भर्ती की प्रक्रिया द्रुत गति से आगे बढ़ाई जाएगी ।।
तब तक सुरक्षित रहें घरों में रहे अनावश्यक घरों से बाहर न निकले,यात्रा करने से बचें,संक्रमण का खतरा हर सर पर मंडरा रहा है हम सबकी महादेव रक्षा करें ।।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts