Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 भर्ती में सभी 75 जिलों की वरीयता भर सकेंगे अभ्यर्थी, काउन्सलिंग में ये ले जाना होगा अपने साथ

69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को सभी 75 जिलों की वरीयता क्रम में भरना होगा। वहीं अभ्यर्थी को सिर्फ एक आवेदन पत्र ही भरना होगा। उसे उसकी मेरिट और वरीयता वाले जिले के मुताबिक तैनाती दी जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। वेबसाइट पर
(upbasiceduboard.gov.in) 18 मई की दोपहर से आवेदन भरा जा सकता है। जिलावार पदों की संख्या भी यहां मौजूद रहेगी।


जिलावार रिक्तियों का विवरण 6 जून शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी 18 से 26 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए लिखित परीक्षा का रोल नंबर यानी अनुक्रमांक, जन्मतिथि व मोबाइल संख्या को निर्धारित वेबसाइट पर भरना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे भरने के बाद ही फार्म खुलेगा और इस पर अंकित सूचनाएं अभ्यर्थी भरेंगे। लिखित परीक्षा में जो सूचनाएं अभ्यर्थियों ने दी थीं उसमें कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।

वहीं एक बार आवेदन पत्र पूरा होने के बाद किसी तरह का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। यदि अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर बदल गया हो तो वेबसाइट पर इसका प्रारूप उपलब्ध रहेगा जिसे वेबसाइट पर उपलब्ध ई मेल/निर्देशों के क्रम में भर कर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। सभी 75 जिलों के लिए एक ही आवेदन पत्र भरा जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों का विकल्प अपनी इच्छानुसार वरीयताक्रम में भरा जाना अनिवार्य होगा। वह अपने गुणांक-भारांक के मुताबिक वरीयतानुसार आवंटित जिले 3 से 6 जून के बीच आयोजित काउंसिलिंग में भाग लेगा। इन पदों पर नियुक्ति के बाद अंतरजनपदीय तबादलों के लिए मान्य नहीं होंगे।

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी - 500 रुपये

अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 200 रुपये

दिव्यांग निशुल्क

ये ले जाए अपने साथ-

काउंसिलिंग में अपने प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी का सत्यापन करवाना होगा। साथ ही सभी शैक्षिक अभिलेखों की दो सेट छायाप्रति व फोटो तैयार कर लें। ये स्वप्रमाणित होनी चाहिए।

बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज पदनाम से बना बैंकड्राफ्ट

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts