Advertisement

69000 भर्ती में अनियमितता,भ्रष्टाचार,CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई कल-बंटी पाण्डेय

*69000 भर्ती में अनियमितता,भ्रष्टाचार,CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई कल-बंटी पाण्डेय*

सभी दोस्तों को नमस्कार,
जय श्री राम,वंदे मातरम,
भारत माता की जय।
मैं बंटी पांडेय आप सभी लोगो को यह बताना चाहता हूँ, कि 69000 शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के खिलाफ भर्ती में हुई धांधली वाले केस की सुनवाई 19 जून को अधिक केस होने के कारण नही हो पाई थी।अतः उसी क्रम में यह केस 9853/2020 पुनः backlog fresh केस की लिस्ट में 22/06/2020 को जस्टिस आलोक माथुर सर की बेंच पर कोर्ट नम्बर 26 में सीरियल संख्या 94 पर लगा है, जिसकी सुनवाई की संभावना कल लंच के बाद होने की प्रबल संभावना है।पूरे उत्तर प्रदेश की निगाहें कल इसी केस पर टिकी रहेगी।
आपके संघर्ष का साथी- बंटी पांडेय (छात्रहितैषी) 9716835455

UPTET news