हाईटेंशन तार की चपेट में आने से शिक्षा प्रेरक की मौत, 69000 शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट में हुआ था चयन

ग़ाज़ीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चारा काटने गए शिक्षा प्रेरक की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव और विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।  इलाके के सोनबरसा निवासी लल्लन कुशवाहा (40) प्रेरक के पद पर शिक्षा विभाग में कार्य करते थे। इनका 69000 शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट के तहत चयन भी हो गया था।


लल्लन सुबह के समय पशुओं के लिए चारा खेत से काटकर ला रहे थे कि रास्ते में विद्युत पोल से सटे हाईटेंशन तार लटके होने से वह उसके संपर्क में आ गए। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की माने तो सिर पर चारे का बोझ होने के कारण उनकी गर्दन तार के चपेट में आ जाने से तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से उनके भाई साइकिल से चारा ला रहे थे। देखा तो तत्काल चिल्लाने लगे। आस -पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह तार ये छुड़ाया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। 

UPTET news

Advertisement