Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एलटी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को ऑनलाइन जारी होगा नियुक्त पत्र

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत 13 विषयों में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की मार्कशीट का सत्यापन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शुरू कर दिया है। सोमवार को निदेशालय पहुंचे अभ्यर्थियों को बताया कि सभी अंकपत्रों एवं प्रमाणत्रों का सत्यापन पूरा होने के बाद ही नियुक्ति मिलेगी और ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से पांच विद्यालयों के विकल्प मांगे जाएंगे।



एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले निदेशालय पहुंचे अभ्यर्थी यह मांग कर रहे थे कि नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। इसके लिए अभ्यर्थियों ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक अंजना गोयल से वार्ता की। अभ्यर्थी कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि अन्य शिक्षक भर्ती की तरह एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में भी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाए और दूसरी ओर अंकपत्रों एवं प्रमाणपत्रों की सत्यापन प्रक्रिया को भी जारी रखा जाए। अगर किसी अभ्यर्थी के अंकपत्र या प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पाई जाती है तो नियम के तहत उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाए। अंजना गोयल ने अभ्यर्थियों के सामने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन पूरा होने के बाद ही नियुक्ति दी जाएगी। उन्होंने सत्यापन से जुड़े कुछ तकनीकी पहलुओं के बारे में भी अभ्यर्थियों को जानकारी दी। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान के अनुसार वार्ता के दौरान अपर निदेशक ने बताया कि हायर सेंकेडरी, सनातक एवं शिक्षा स्नातक के समस्त प्रमाणपत्रों का सत्यापन युद्ध स्तर पर जारी है और इसके लिए शासन स्तर पर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। सत्यापन के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन ऑनलाइन होगा, जिनमें प्रत्येक अभ्यर्थी से पांच विद्यालयों का विकल्प मांगा जाएगा और मेरिट के अनुसार उनका ऑनलाइन आवंटन होगा। साथ ही नियुक्ति पत्र भी ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा।

latest updates

latest updates

Random Posts