Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक के तीन फर्जी शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

बीएसए गोरखपुर ने सोमवार को जिले के तीन शिक्षकों को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने पर बर्खास्त कर दिया। इन शिक्षकों में से दो ने नौकरी हथियाने के लिए अपनी जातिही बदल ली। दददन यादव नाम 


का व्यक्ति सिंह बन गया और संतोष गुप्ता संतोष कुमार बन गया। बर्खास्त किए गए तीनों शिक्षकों से वेतन की रिकवरी होगी। शिवबचन सिंह की कैम्पियरगंज के प्राइमरी स्कूल में हेड शिक्षक के रूप में ज्वाइनिंग 15 जुलाई 1996 को हुई। ज्वाइनिंग लेटर में शिवबचन का पता व निवास प्रमाण पत्र रतसड़ बलिया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पास मई 2020 में शिक्षक के वेतन की जानकारी आईं जिसमें 192 मामले ऐसे थे जिनमें एक ही पैन पर अलग- अलग एंट्री कई जिले की फाइलों में मिली। इसके पर शिवबचन को निलंबित कर दिया गया।

latest updates

latest updates

Random Posts