बुलंदशहर : शहर की एक कालोनी की महिला शिक्षक ने सात साल के बच्चे के साथ गलत काम किया है या नहीं। यह पालीग्राफ टेस्ट से साफ होगा।
उधर, शिक्षिका पर कार्रवाई न करने से खफा बच्चे की मां ने बुधवार को एसएसपी आफिस पर जमकर हंगामा किया। सीओ सिटी के समझाने पर महिला शांत हुई। इस मामले में शिक्षिका का कहना है कि उसने बच्चे के साथ गलत काम नहीं किया है। पुलिस ने पालीग्राफ टेस्ट कराने के लिए अनुमति ले ली है।
नगर की एक कालोनी निवासी महिला बुधवार दोपहर अपने सात साल के बच्चे के साथ एसएसपी आफिस पहुंची। उसने बताया कि उसका बेटा मार्च 2019 में कालोनी निवासी एक शिक्षिका के पास ट्यूशन पढ़ता था। आरोप है कि एक दिन अचानक बच्चा घर आने के बाद जमीन पर गिर गया। इलाज के दौरान पता चला कि उसने शक्तिवर्धक गोलियां खाई हैं। पूछने पर उसने बताया कि शिक्षिका उसे नशीली दवाई खिलाती थी और गलत काम करती थी।
बच्चे, उसकी मां और आरोपित शिक्षिका का होगा पालीग्राफ टेस्ट कार्रवाई न होने पर एसएसपी कार्यालय पर बच्चे की मां का हंगामा
0 تعليقات