पारस्परिक स्थानांतरण विशेष: म्युचुअल फार्म को लेकर सभी साथियों में काफी असमंजस है, फार्म में क्या क्या भरना है क्या नही तो सभी साथी ध्यान दें…
मैं आपको आश्वत करना चाहता हूं कि फार्म में आपको कुछ नया नही भरना है।
जो भी कंडीडेट फार्म भरेगा(दोनों में से कोई एक) सर्वप्रथम वह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालेगा फिर रजिस्ट्रेशन में भरे गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी,उसे भरेंगे ततपश्चात
आपका फार्म खुल जाएगा,
इसके बाद उसी फार्म में आपके म्युचुअल साथी का रजिस्ट्रेशन नंबर मांगेगा,
रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर आपके म्युचुअल साथी के रजिस्ट्रेशन फार्म में जो मोबाइल नंबर पड़ा होगा उस पर ओटीपी जाएगी( सभी साथी ध्यान दे रजिस्ट्रेशन फार्म भरते वक़्त कई बार मोबाइल नंबर इरर होने की वजह से नंबर चेंज किया गया था इसलिए एक बार दोनों साथी अपने रजिस्ट्रेशन फार्म में पड़ा मोबाइल नंबर अवश्य चेक कर ले यह अत्यंत आवश्यक है) और उसी ओटीपी को नीचे भरना है,दोनों अध्यापक का पूरा रजिस्ट्रेशन विवरण खुल जाएगा, आप ध्यान से चेक करके फाइनल सबमिट कर दे और फ़ोटो कॉपी प्राप्त कर ले।
आपका फार्म कम्पलीट है।
इसके अलावा आप फार्म में और कुछ भी नही भर सकते,जो आपके रजिस्ट्रेशन में भरा गया है वही अक्षरशः रहेगा।
0 تعليقات