West Bengal Teacher Recruitment 2020: पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने दिवाली के अवसर पर शिक्षक भर्ती की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूलों में रिक्त पड़े 16,500 पदों पर भर्ती शुरू करने के निर्देश 11
नवंबर 2020 को राज्य शिक्षा विभाग को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में टीचर्स के लगभग 16,500 पद रिक्त हैं। वहीं, लगभग 20,000 उम्मीदवार राज्य टीचर्स इलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। हमने निर्णय लिया है कि जैसे ही कोविड-19 की स्थिति में सुधार होता है, इन रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर 2020 या जनवरी 2021 में शुरू की जाएगी।16,500 पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन रखी जाएगी। राज्य टीईटी परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। इन उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
Teacher Recruitment 2020
पश्चिम बंगाल टीईटी परीक्षा पहले से ही उत्तीर्ण कर चुके लगभग 20 हजार
उम्मीदवारों के लिए 16 हजार से अधिक अध्यापकों की भर्ती एक बड़ा अवसर है।
साथ ही साथ, यह उन उम्मीदवारों के लिए पश्चिम बंगाल सरकारी अध्यापक भर्ती
का सुनहरा अवसर है जो कि इस वर्ष की टीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस वर्ष के पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता
परीक्षा के लिए 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
Shikshak Bharti 2020
पश्चिम बंगाल सीएम ने राज्य में 16,500 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जानकारी
देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन राज्य सरकार के स्कूल
शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती के लिए
शिक्षा विभाग को ऑफलाइन परीक्षा (इंटरव्यू) जल्द से जल्द आयोजित करने के
निर्देश दिये गये हैं।
0 تعليقات