Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोरोना पर क्या हाल? आज मुख्यमंत्रियों से जानेंगे पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ आज डिजिटल माध्यम से बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शिरकत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों साथ बैठकें कर चुके हैं। 



देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं। कुछ शहरों में तो रात का कर्फ्यू भी लगाया गया है। केंद्र की ओर से लगातार यह प्रयास भी हो रहे हैं कि जब भी कोरोना का टीका उपलब्ध होगा, उसके सुचारू वितरण की व्यवस्था हो सके। भारत में फिलहाल पांच वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इनमें से चार परीक्षण के दूसरे या तीसरे चरण में हैं जबकि एक पहले या दूसरे चरण में है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 44,059 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 91 लाख से अधिक हो गई है। अब तक 85,62,641 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। देश में लगातार 13वें दिन उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच लाख से कम रही। भारत में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,43,486 है, जो कुल संक्रमितों का 4.85 प्रतिशत है। 

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,153 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,84,361 हो गई है, जबकि 30 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 46,653 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रविवार को कुल 3,729 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,54,793 हो गई है। राज्य में अब 81,902 लोगों का इलाज चल रहा है।

वहीं, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,509 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,74,555 हो गए। जबकि बीमारी से 24 और मौतें होने की वजह से मृतकों की संख्या 11,678 हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि दिन में 1,645 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 8,38,150 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 24,708 मरीजों का इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 1,624 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,71,619 हो गई, जबकि बीमारी से 17 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,622 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,245 है। राज्य भर में 1,904 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 7,47,752 तक पहुंच गई।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts