लखनऊ : ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने दीक्षा पोर्टल पर रोज एक करोड़ कंटेंट प्ले का लक्ष्य निर्धारित किया है। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड कर उसका
इस्तेमाल करने को प्रेरित करने के लिए विभाग ने अभियान चलाने का फैसला लिया है। इस अभियान के तहत परिषदीय स्कूल के शिक्षक 15 दिसंबर तक अपने आसपास के परिवेश में 10 विद्यार्थियों या अभिभावकों के मोबाइल फोन में दीक्षा एप डाउनलोड करा के उसका उपयोग करने का तरीका बताएंगे।केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रलय ने ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और इसे सुगमता तक छात्र-छात्रओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से दीक्षा (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) एप विकसित किया है। यह स्कूली शिक्षा का राष्ट्रीय डिजिटल मंच है।
0 تعليقات