Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्वास्थ्य प्रमाणपत्र लेने के लिए भटकते रहे 69000 के नवनियुक्त शिक्षक,नवनियुक्त दिव्यांग शिक्षकों की अलग से होगी जांच, तिथि तय

 सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में तैनात होने वाले 760 नवनियुक्त शिक्षकों को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के लिए तीसरे दिन बुधवार को भी जूझना पड़ा। वे प्रक्रिया से गुजरने के लिए भटकते दिखे। दिव्यांग श्रेणी के नवनियुक्त शिक्षकों की अलग से भी जांच की जाएगी। इसके लिए जिला अस्पताल प्रशासन ने दृष्टिबाधित के लिए 11 दिसंबर और अन्य श्रेणी के लिए 12 दिसंबर को 

चिकित्सीय जांच की तिथि घोषित की है। आवेदित सभी शिक्षकों का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा।
सहायक अध्यापक भर्ती के द्वितीय चरण में भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र पा चुके जिले के 760 शिक्षक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सोमवार से ही संयुक्त जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। ये सुबह आठ बजे से ही संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच जा रहे हैं। बुधवार को भी अधिकांश जांच प्रक्रिया से गुजरने के दौरान नवनियुक्त शिक्षक भटकते नजर आए। पर्ची, विभिन्न प्रकार की जांच कराने के लिए रसीद कटवाने के लिए कतार लगी रही। प्रथम चरण की भर्ती में सभी शिक्षकों को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र निर्गत किए थे। इस बार संख्या अधिक होने के कारण सभी के प्रमाणपत्र जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से सीधे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सौंपे जाएंगे। इतना ही नहीं दिव्यांग श्रेणी के शिक्षकों की जांच अलग से कर प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे। इसके लिए आंख से संबंधित शिक्षकों की 11 दिसंबर और अन्य श्रेणी के लिए 12 दिसंबर की तिथि तय की गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके कटियार ने बताया कि जल्द ही सभी के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाकर बीएसए कार्यालय को सौंपे जाएंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts