नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को साफ किया है कि सीबीएसई की आगामी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के बाद ही होगी। इनमें प्रैक्टिकल शामिल हैं। फरवरी के बाद इन परीक्षाओं को कब कराया जाएगा, इसका फैसला विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसे लेकर शिक्षकों और छात्रों से भी फिर से चर्चा की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री निशंक आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों के साथ फेसबुक और ट्विटर के जरिये चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ाने से जुड़े सवाल पर कहा कि सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं वैसे तो एक से पंद्रह जनवरी के बीच होती थी, वहीं लिखित परीक्षाएं भी पंद्रह फरवरी से शुरू हो जाती थीं।
इस बार कोरोना महामारी के चलते स्कूलों की पढ़ाई जिस तरह से प्रभावित हुई है, उसमें आगामी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी तक संभव नहीं है। इससे छात्रों को तैयारी के लिए और समय मिलेगा।
0 تعليقات