Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

11 केंद्रों पर होगी पीसीएस-2020 मेंस, प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में 21 से 25 तक चलेगी परीक्षा

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2020 मेंस (मुख्य) परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। आयोग 21 से 25 जनवरी तक प्रदेश के तीन जिलों लखनऊ, प्रयागराज व गाजियाबाद में मुख्य परीक्षा आयोजित

करेगा। इसके लिए तीनों जिलों में कुल 11 केंद्र बनाये गए हैं। प्रयागराज में सबसे अधिक पांच केंद्र होंगे, जहां 2084 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। गाजियाबाद में तीन केंद्रों पर 1300 और लखनऊ के चार केंद्रों में 1755 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रों पर कापी व पेपर पहुंचाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा।



आयोग ने पीसीएस व एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 11 अक्टूबर को आयोजित की थी। परिणाम 21 नवंबर को जारी किया, 24 को संशोधित परिणाम जारी करके 29 नवंबर से मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन व आफलाइन फार्म भराया गया। शुरुआत में 252 पद की भर्ती निकाली गई थी, लेकिन परिणाम के समय पद बढ़ाकर 487 कर दिए गए थे।

दो सत्र में आयोजित होगी परीक्षा : पीसीएस-2020 मेंस (मुख्य) परीक्षा दो सत्रों में कराई जाएगी। प्रथम सत्र में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय सत्र में दोपहर दो से शाम पांच बजे परीक्षा होगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts