प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद पर 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने मांग पूरी होते नहीं देख सोमबार को भीख मांगकर विरोध जताया। दिव्यांग अभ्यर्थियों का कहना है कि 14 दिसंबर से जारी उनके धरने सोमवार को 22 दिन हो गया। इन 22 दिनों में सचिव बेसिक शिक्षा
परिषद अपने कार्यालय पर धरने पर बैठे दिव्यांगों की मांग सुनने भी नहीं आए। कहा कि उनके आवेदन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कभी अपने कार्यालय में बैठते नहीं, वह किसके पास अपनी शिकायत लेकर जाएं। भीख मांगकर विरोध करने वालों में उपेन्द्र मिश्रा, धनराज कुमार यादव, विवेक, विष्णु कुमार सिह, लवलेश सिंह शामिल रहे।
0 تعليقات