प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय के सामने अनशन कर रहे अभ्यíथयों में से धनराज यादव निवासी झूंसी प्रयागराज की बुधवार अपराह्न तबीयत बिगड़ गई। वह उल्टियां करने लगा। लोगों ने एलआइयू को सूचना दी। एंबुलेंस बुलाकर उसे काल्विन अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत में फिलहाल सुधार नहीं है।
परिषद मुख्यालय के सामने प्रदेश भर के दिव्यांग 31 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि 69000 शिक्षक भर्ती में दिव्यांगों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाए। बुधवार को बीमारी की खबर मिलते ही प्रदेशभर के दिव्यांग आक्रोशित हैं। इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन व शिक्षा विभाग के खिलाफ मुहिम तेज हो गई। वहीं, उपेंद्र मिश्र, प्रदीप शुक्ला, शरद ने बताया कि यदि बीमार अभ्यर्थी को कुछ हुआ तो इसके लिए शासन, प्रशासन जिम्मेदार होगा। गुरुवार को धरनास्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकजुट हो सकते हैं।
0 تعليقات