Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सावित्रीबाई फुले के नाम से हॉस्टल का निर्माण कराए जाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया

 लखनऊ। प्रदेश सरकार ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में सावित्रीबाई फुले के नाम से हॉस्टल का निर्माण कराए जाने के लिए 1180.67 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किस्त के रूप में 177.00 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया गया है।

धनराशि का उपयोग उसी कार्य एवं मद में किया जाएगा, जिस कार्य एवं मद के लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है। प्रायोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की द्विरावृत्ती रोकने की दृष्टि से प्रायोजना की स्वीकृति से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना या कार्यक्रम के अंतर्गत न तो स्वीकृत है और न वर्तमान में किसी अन्य योजना या कार्यक्रम में आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है। प्रायोजना में प्रस्तावित कार्यों में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन जैसे नये कार्य बढ़ाना, प्रस्तावित कार्यों की मात्राओं में वृद्धि एवं अन्य उच्च विशिष्टयां इस्तेमाल करना इत्यादि शासन का अनुमोदन प्राप्त किए बिना नहीं किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के सतत अनुश्रवण के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा तथा समिति द्वारा किए गए अनुश्रवण एवं संस्तुतियों सहित फीडबैक शासन को प्रेषित किया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts