Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राज्य विश्वविद्यालयों में समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई शुरू, देखें- कहां हैं कितने पद

 उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई शुरू होने जा रही है। विश्वविद्यालयों ने समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भेजना शुरू कर दिया है। 20 विश्वविद्यालयों ने 1,500 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा है।

 

यूपीएसएसएससी को विश्वविद्यालयों में समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही पहली बार दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सभी विभागों को समस्त रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों, प्राविधिक विश्वविद्यालयों, चिकित्सा व विधि विश्वविद्यालयों ने भर्ती संबंधी प्रस्ताव आयोग को भेजना शुरू किया है। 20 विश्वविद्यालयों ने अपने भर्ती प्रस्ताव आयोग को भेजे हैं।


लखनऊ विश्वविद्यालय से भर्ती प्रस्ताव स्पष्टता से उपलब्ध नहीं कराया गया है। इन विश्वविद्यालयों से तय प्रारूप पर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है। अन्य विश्वविद्यालयों के भर्ती प्रस्तावों की खामियां इंगित करते हुए उसे भी तय प्रारूप पर भेजने को कहा गया है।
इन विश्वविद्यालयों में इतने पद हैं खाली
इन विश्वविद्यालयों ने भेजे भर्ती प्रस्ताव-- रिक्त पद
राजर्षि टंडन मुक्त विवि-- 23
जननायक चंद्रशेखर विवि बलिया-- 35
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी-- 98
संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी-- 54
सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर-- 59
महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विवि बरेली-- 78
डा. राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या-- 83
प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विवि प्रयागराज-- 36
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी विवि लखनऊ-- 5
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर-- 22
किंग जार्ज चिकित्सा विवि लखनऊ-- 477
बुंदेलखंड विवि झांसी-- 34
छत्रपति शाहू जी महराज विवि कानपुर-- 86
चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ-- 31
डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि-- 27
डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि लखनऊ-- 95
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कुमारगंज अयोध्या-- 78
हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि कानपुर-- 56
डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि लखनऊ-- 6
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि गोरखपुर-- 128

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts