प्रयागराज : भर्ती संस्थानों की बेरुखी प्रतियोगी छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ रही है। अधिकारी लंबित भर्तियों को निस्तारित करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी 2016 का है। भर्ती का विज्ञापन निकले चार साल पूरे हो गए हैं। लेकिन, अभी तक पूरी नहीं हुई। प्रतियोगी भर्ती संस्थानों का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।
चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी 2016 के तहत अलग-अलग विषयों में करीब नौ हजार पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। कई विषयों का परिणाम जारी करके चयनितों को नियुक्ति दे दी गई है। लेकिन, पीजीटी प्रवक्ता कला में 33, प्रवक्ता नागरिक शास्त्र महिला वर्ग में 13 पद का परिणाम जारी नहीं किया गया। इसी प्रकार टीजीटी कला में 424, हंिदूी में 1243 पद का परिणाम रुका है। इसी प्रकार टीजीटी सामाजिक विज्ञान में 1099 पद के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। अभ्यर्थियों द्वारा ओएमआर शीट में गड़बड़ी के कारण सामाजिक विज्ञान का मामला हाईकोर्ट में लंबित है। कोर्ट में 18 फरवरी को सुनवाई होगी। प्रतियोगी लंबित परीक्षाओं का परिणाम जल्द जारी न होने पर चयन बोर्ड पर आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं।
0 تعليقات