Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSC बदले पैटर्न की पीसीएस-2018 का प्राप्तांक जारी, अभ्यर्थी असंतुष्ट

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों का प्राप्तांक जारी किया है। संघ लोकसेवा आयोग की तर्ज पर यूपीपीएससी ने बदले पैटर्न पर यह

परीक्षा कराई थी। इसका परिणाम सितंबर में जारी किया था। लेकिन, अभ्यर्थियों का पदवार व श्रेणीवार कटआफ अंक जानने की उत्सुकता थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने परीक्षा में स्केलिंग नहीं की। पद अधिक होने के बावजूद मेरिट में ज्यादा अंतर नहीं है। अभ्यर्थियों का ब्योरा आयोग की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक रहेगा।



यूपीपीएससी ने पीसीएस-2018 का अंतिम परिणाम 11 सितंबर 2020 को जारी किया था। इसमें 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए थे। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि पीसीएस-2016 तक स्केल्ड व नानस्केल्ड नंबर जारी किया जाता था। पीसीएस-2017 में सिर्फ स्केल्ड नंबर जारी किया गया। क्षैतिज आरक्षण के तहत महिला, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व दिव्यांगों का अलग से ब्योरा जारी नहीं हुआ। इससे पूरी प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। पीसीएस-2017 में सामान्य वर्ग का कटआफ अंक 877.27 व ओबीसी का 855.36 था। वहीं पीसीएस-2016 में सामान्य का कटआफ 897.04 व ओबीसी का 893.04 था। अभ्यर्थियों का कहना है कि स्केलिंग न होने से हंिदूी माध्यम छात्रों को नुकसान हुआ है। वहीं, अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वालों को फायदा पहुंचाया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक : सामान्य वर्ग अधिकतम 955 व न्यूनतम 927, अनुसूचित जाति अधिकतम 884 व न्यूनतम 867, अनुसूचित जनजाति अधिकतम 819 व न्यूनतम 818, ओबीसी 921 व न्यूनतम 903

असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर : सामान्य वर्ग अधिकतम 945 व न्यूनतम 921, अनुसूचित जाति अधिकतम 891 व न्यूनतम 869, ओबीसी अधिकतम 919 व न्यूनतम 913

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी : सामान्य वर्ग अधिकतम 953 व न्यूनतम 950, अनुसूचित जाति अधिकतम 891 व न्यूनतम 889, ओबीसी अधिकतम 921 व न्यूनतम 921।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts