Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी अब जाएंगे बच्चों के घर, स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की तैयार होगी सूची

 लखनऊ : निजी स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी बच्चों के घर जाकर अभिभावकों से मुलाकात करेंगे। जो बच्चे नियमित स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनकी सूची तैयार की जाएगी। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं।



मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सोमवार को जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर स्कूल नहीं आने वाले बच्चों को लेकर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि शिक्षक बच्चों के घर जाकर अभिभावकों से बात करें। बच्चों और उनके अभिभावकों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मंडलायुक्त ने किसान सम्मान निधि योजना में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने प्रधान जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने को कहा। मंडलायुक्त ने कहा कि जिनका सत्यापन नहीं हो सका है उनका तत्काल निस्तारण हो। अस्पतालों में एंबुलेंस सेवाओं को दुरुस्त रखने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए। एंबुलेंस में सभी जीवन रक्षक उपकरण मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts