लखनऊ : बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्रयागराज स्थित आंग्लभाषा शिक्षण संस्थान की ओर से पूर्व में संचालित अंग्रेजी डिप्लोमा कोर्स को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने शिक्षकों की पदोन्नति से पहले ओरियंटेशन व रिफ्रेशर कोर्स कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। वह बुधवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में पाठ्यपुस्तक कार्य से जुड़ी इकाइयों के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में प्रयागराज स्थित राज्य विज्ञान संस्थान, राज्य शिक्षा संस्थान, आंग्लभाषा शिक्षण संस्थान और वाराणसी के राज्य हंिदूी संस्थान की ओर से प्रस्तुतीकरण भी किया गया। मंत्री ने कहा कि आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान की ओर से अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षकों के लिए भी कराया जाए।
0 تعليقات