Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पूरे दिन इंतजार करते रहे शिक्षक, नहीं आई सूची

 झांसी। अंतरजनपदीय तबादलों के तहत जिले में आए शिक्षकों को बुधवार को भी विद्यालयों का आवंटन नहीं हो सका। बीएसए दफ्तर पर पूरे दिन शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहा। लेकिन शासन की ओर से रिक्त विद्यालयों की सूची न जारी होने से आवंटन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई।

अंतरजनपदीय तबादलों के तहत जिले में करीब 400 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया है। मंगलवार तक शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। बीएसए कार्यालय में बुधवार से विद्यालय आवंटन प्रक्रिया शुरू की जानी थी। इसे लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक और उनके परिजन बीएसए कार्यालय पर पहुंच गए थे। बुधवार सुबह शासन की ओर से बीएसए और अन्य अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर निर्देश दिए गए। इस दौरान रिक्त विद्यालयों की सूची का सत्यापन कराने की बात कही गई। ऐसे में विद्यालय आवंटन की आस में आए शिक्षकों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

झांसी। प्रदेश सरकार ने बुधवार को यूपी बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। साथ ही विद्यार्थियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 24 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं 12 मई को समाप्त होंगी।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रदेश सरकार ने नवंबर महीने से तैयारियां शुरू कर दी थीं। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए सत्यापन का काम पूरा करते हुए अनन्तिम सूची जारी कर दी गई। इसके साथ ही तीन फरवरी से 12 फरवराी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू कर दी गई। मौजूदा समय में प्रयोगात्मक परीक्षाएं अंतिम दौर में हैं। बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद विद्यार्थियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अब तक पंचायत चुनाव की तिथियों के चलते परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हो पा रहा था। जिले में 24 अप्रैल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में करीब 45 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। 11 फरवरी को केंद्र निर्धारण को लेकर बैठक होगी।
प्रयोगात्मक परीक्षा आज
झांसी। सिविल लाइंस स्थित सरस्वती पाठशाला इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज में 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts