Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

KVS Recruitment: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक सहित कई पदों पर सीधी भर्ती, 22 से 24 मार्च तक इंटरव्यू

 नई दिल्ली. चंडीगढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय, वायुसेना स्थल में विभिन्न विषयों के टीजीटी, पीजीटी, प्राइमरी शिक्षकों सहित कई अन्य पदों पर भर्तियां हो रही हैं. कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होने वाली ये भर्तियां बिना किसी परीक्षा के, वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होंगी. शिक्षक की नौकरी तलाश रहे युवा 22 से 24 मार्च तक वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.


केंद्रीय विद्यालय में वॉक-इन इंटरव्यू सुबह 9.30 से शुरू होंगे. अभ्यर्थी सुबह 8.30 बजे से 10:30 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए विद्यालय की वेबसाइट afshighgrounds.kvs.ac.in पर दिए गये निर्धारित आवेदन प्रोफोर्मा पर 18 मार्च 2021 तक आवेदन कर आवेदन करना है.

पदों का विवरण और वॉक-इन इंटरव्यू शेड्यूल



22 मार्च
पी.जी.टी.- अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, भौतिक-विज्ञान, जीव-विज्ञान, रसायन- विज्ञान, वाणिज्य, गणित एवं राजनीतिक विज्ञान
टी.जी.टी.- अंग्रेज़ी, हिंदी, गणित, सामजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत

23 मार्च
प्राथमिक शिक्षक
व्यावसायिक ट्रेनर – खेल प्रशिक्षक (कोच),संगीत शिक्षक, शिल्पकला,योगा शिक्षक , डॉक्टर, नर्स (महिला), काउंसलर

24 मार्च
पी.जी.टी.- आई.पी./ कंप्यूटर-विज्ञान
व्यावसायिक ट्रेनर – कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर

महत्वपूर्ण बातें
इंटरव्यू के समय योग्यताएं एवं अनुभव इत्यादि से सम्बन्धित मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं.
इंटरव्यू के लिए किसी प्रकार के यात्रा भत्ता का भुगतान नहीं किया जाएगा.
रिपोर्टिंग टाइम – सुबह 08:30 बजे से 10:30 बजे तक.
साक्षात्कार- प्रात: 09:30 बजे से.
प्रत्येक पद हेतु अलग आवेदन प्रोफोर्मा भरें.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
-पीजीटी- संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बीएड या उसके समकक्ष डिग्री होनी आवश्यक है. साथ में -हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ाने में सक्षम होना भी जरूरी है.
-पीजीटी (कंप्यूटर साइंस)- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक होना चाहिए. या फिर कंप्यूटर सांइस में एमएससी होना जरूरी है.
-टीजीटी- संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन, बीएड की डिग्री और सीटेट के सेकेंड पेपर में पास होना जरूरी है.
-प्राइमरी शिक्षक- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और दो वर्ष का एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा या उसके समकक्ष.
-कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर- बीई/बीटेक या इसके समकक्ष.
-काउंसलर- मनोविज्ञान में बीए/बीएससी.
-नर्स- बीएलएस के साथ डिग्री या डिप्लोमा.
-खेल कोच- बीपीएड या एमपीएड होना चाहिए.
-म्युजिक टीचर- 12वीं में न्यूनतम 50% और बैचलर इन म्युजिक.
-योग शिक्षक- ग्रेजुशन और एक साल की योग ट्रेनिंग.
-डेटा एंट्री ऑपरेटर - टाइपिंग स्किल और एमएस ऑफिस पर काम करने में दक्ष.

यहां क्लिक करआवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन देखने यहां क्लिक करें.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts