अगर आप कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की पैरा मिलिट्री फोर्सेस में कांस्टेबल (जीडी) के पदों की भर्ती का इंतजार कर हैं तो फिर आपके लिए सुनहरा मौका आया हुआ है। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन 25 मार्च 2021 को जारी किया जाएगा। एसएससी ने इस भर्ती का एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके कांस्टेबल पदों भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। एसएससी की तरफ से निकाली गई भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बहुत राहत दी गई है।
आयोग की तरफ से जीडी सहित अन्य पदों के लिए इस भर्ती में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, असम राइफल्स और एनआईए में सिपाही के पदों के लिए आवेदन किए जाएंगे। सरकार की तरफ से निकाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है। एसएससी के तहत होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी अगर आप चाहते हैं तो फिर आयोग की साइट पर जाकर देख सकते हैं। अभ्यर्थी को आवेदन प्रक्रिया के लिए आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in in पर जाकर देखना होगा। बता दें, आयोग की तरफ से की जाने वाली भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को भारतीय अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
अगर आप कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो फिर जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दीजिए। एसएससी की तरफ से जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2021 से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी इसी दिन से एसएससी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई 2021 तय की गई है। इस पद के लिए परीक्षा का आयोजन आयोग की तरफ से दो से 25 अगस्त के बीच में किया जाएगा।
जानें आखिर क्या होनी चाहिए योग्यता
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से निकाली गई भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास में कम से कम 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं पास होना चाहिए। इस पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18-23 वर्ष के बीच में ही होनी चाहिए।
आखिर कैसे होगा चयन
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। इस भर्ती के लिए पहले चरण में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षण टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। आयोग की तरफ से सीबीटी परीक्षा में अभ्यर्थियों से 10वीं स्तर के विकल्पीय प्रश्न ही पूछे जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा में इंग्लिश, मैथमैटिक्स, सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति परीक्षण के भी प्रश्नों को पूछा जाएगा। आयोग की तरफ से इसी से संबंधित पेपर डाल दिया गया है। अगर आप सीबीटी परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद ही अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षण के लिए ही बुलाया जाएगा। इसके अलावा दोनों चरणों के प्रदर्शन के अनुसार ही अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी।
0 تعليقات