प्रयागराज: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में 103 अभ्यर्थी परिणाम आने के 6 महीने बाद भी ज्वाइन नहीं कर सके। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की लापरवाही से अभ्यर्थी परेशान हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में 18 सितंबर को पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित किया था।
अगस्त 2018 में घोषित 68500 भर्ती के परिणाम में बड़े पैमाने पर अनियमितता मिलने की बाद एससीईआरटी मैं कॉपियां जंचवाई गई थी। दूसरी बार के मूल्यांकन से भी असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने याचिकाएं की थी। जिस पर तीसरी बार मूल्यांकन किया गया था।
अमेठी की सरबजीत राव का कहना है कि लेटलतीफी के कारण सफल अभ्यर्थी मानसिक और आर्थिक शोषण का शिकार है। पहले बैच की जोइनिंग जहां सितंबर 2018 में हो गई थी वही अफसरों की लापरवाही से 103 अभ्यर्थी नौकरी के लिए परेशान है।
0 تعليقات