लखनऊ : प्रदेश में होने जा रहे क्षेत्र पंचायत (ब्लाक) प्रमुख चुनाव के कारण शासन ने 12 जुलाई तक प्रदेश में सभी राजकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को (अत्यंत अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर) किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न करने का निर्देश दिया है। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को पहले छुट्टी स्वीकृत की जा चुकी है, उनके स्वीकृत अवकाशों को निरस्त माना जाएगा।
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को इस बारे में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव, समस्त विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर चुका है। आयोग ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव के लिए आठ से 10 जुलाई तक का कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई है।
👉आर्डर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
0 تعليقات