Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ज्यादा वेतन लिया, 321 शिक्षकों से होगी वसूली

 प्राविधिक शिक्षा विभाग ने बिना वित्तीय स्वीकृति के पालीटेक्निक के शिक्षकों को ग्रेड वेतनमान दे दिया। लखनऊ समेत सूबे के 150 सरकारी और 18 सहायता प्राप्त संस्थानों के 321 शिक्षकों से 59 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश जारी हो गया है। सेवानिवृत्त शिक्षकों को नोटिस भेज कर पेंशन से कटौती की जा रही है।



पॉलीटेक्निक में लेक्चरर पद के लिए 5400, 6600 और 7600 का ग्रेड वेतनमान तय है। विभाग ने321 शिक्षकों के ग्रेड में मनमानी बढ़ोतरी कर दी। 5400 ग्रेड वेतन वाले को सीधे 7600 का ग्रेड पे दे दिया गया। इससे हर महीने 10 से 15 हजार के बीच अतिरिक्त वेतन जाने लगा, जो 1992 से लगातार वरिष्ठता के अनुरूप जा रहा था। शासन की जांच में पता चला कि प्रदेश के 150 राजकीय पालीटेक्निक के 254 और सहायता प्राप्त 18 संस्थानों के 67 शिक्षकों को अतिरिक्त वेतनमान दे दिया गया। 30 मार्च 2021 को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार चौधरी ने ऐसे सभी शिक्षकों से वसूली का आदेश जारी किया है। अब शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों से नौ लाख से लेकर 22 लाख रुपये की वसूली हो रही है। संबंधित खबर 8

सरकारी व 18 सहायता प्राप्त पालीटेक्निक संस्थानों में हुई गड़बड़ी

गड़बड़ी सामने आई है। विशेष सचिव के आदेश का पालन कराया जा रहा है। वित्तीय स्वीकृति के बिना ग्रेड पे बढ़ाने से यह गड़बड़ी हुई। अतिरिक्त वेतन की वसूली की जाएगी।

मनोज कुमार, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा

प्राविधिक शिक्षा विभाग ने बिना वित्तीय स्वीकृति के 254 राजकीय और 67 सहायता प्राप्त संस्थानों के शिक्षकों को दे दिए 59 करोड़

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts