परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि तबादले पर आए शिक्षकों को इसी माह स्कूल आवंटित किया जाएगा। पहले कोरोना की दूसरी लहर व बाद में एनआइसी से तारीख न मिलने की वजह से देरी हुई है। 25 अगस्त से अंतर जिला तबादले पर आए शिक्षकों के बाद तीसरे चरण में चयनितों को स्कूल आवंटित होगा।
0 تعليقات