तुलसीपुर सदर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा की अध्यापिका ने विद्यालय के ही कुछ शिक्षकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अध्यापिका ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। उसका स्थानांतरण किसी अन्य स्कूल में करने की मांग की है।
अध्यापिका ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी से भी मिलकर रो-रोकर अपनी व्यथा सुनाई उसने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा में वह अकेली महिला अध्यापक हैं। स्कूल के ही प्रधानाध्यापक तथा दो अन्य सहायक अध्यापक उसके साथ अश्लील हरकतें करते हैं। अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते हैं। बताया कि प्रधानाध्यापक व अन्य सहायक अध्यापक
स्कूल परिसर में धूम्रपान तथा गाली गलौज करते रहते हैं, जिससे वह असहज है तथा खुद की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। महिला अध्यापिका ने बताया कि वह पूर्व में ही खंड शिक्षाधिकारी महेंद्र कुमार से शिकायत कर चुकी है। शिकायत करने के बाद बीईओ ने संबंधित प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई थी, लेकिन कोई कार्यवाही न होने से उसका मनोबला लगातार बढ़ता गया।
0 تعليقات