हाइलाइट्स
पाठ्यक्रम अच्छे से समझे
परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले पाठ्यक्रम को अच्छे से देखे और समझे। उम्मीदवार सिलेबस को अच्छे से पढ़े। उसके बाद विषय के अनुसार सभी टॉपिक को लिख लें। साथ ही पिछले साल के प्रश्न पत्र को भी देखें। उसके हिसाब से हर विषय के टॉपिक को महत्त्व के अनुसार लिखें। इससे आप लोगों को हर विषय की पहचान हो जाएगी। साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि कौन सा टॉपिक कितना महत्त्व रखता है। जिससे तैयारी करने में आसानी होगी।
लक्ष्य निश्चत करें
यूपी टीईटी 2020-21 का सिलेबस बहुत बड़ा है। जिसको बिना लक्ष्य बनाएं पूरा नहीं किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवारों के लिए लक्ष्य बनाना जरुरी है। हर विषय का लक्ष्य बनाना होगा। जिससे परीक्षा की तारीख से पहले हर विषय की तैयारी अच्छे से पूरी हो जाए।
अच्छा स्टडी मटिरियल उपयोग करें
परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वो किससे बुक से पढ़ रहे है। तैयारी के लिए लेटेस्ट स्टडी मटिरियल से ही पढ़ना जरुरी है। क्योंकि उससे ही लगभग परीक्षा में प्रश्न आएंगे। साथ ही यूपी टेट मॉडल पेपर हल करें। अपडेटिड स्टडी मटिरियल के बारे में जानकारी प्राप्त करें। उम्मीदवार कम और अच्छा स्टडी मटिरियल ही चुने।
नोट्स बनाएं
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए नोट्स बनाना सबसे अच्छा होता है। वहीं जब यूपी टीईटी की बात हो तो इससे अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता। नोट्स बनाने से चीज़े ज्यादा अच्छे से याद रहती हैं। और यह नोट्स परीक्षा के आखिरी दिनों में सबसे ज्यादा काम आते हैं। और नोट्स में वही लिखें जो जरुरी है। या फिर जो आपको याद नहीं हो रहा है। नोट्स को रोज एक बार जरूर पढ़े ताकि चीजे दिमाग में रहें।
अनुमान लगाकर न पढ़े
सभी उम्मीदवारों को पता है कि वो कितनी बड़ी परीक्षा कि तैयारी कर रहें हैं। इसलिए हर टॉपिक को निश्चित रूप से पढ़े। किसी तरह का गेस वर्क न करें। क्योंकि अनुमान लगाकर परीक्षा में सफलता नहीं पा सकते हैं। हर टॉपिक को गहराई और ध्यान से पढ़े। ताकि कोई भी प्रश्न आने पर आपको दिक्कत न हो। इससे आपकी परीक्षा अवश्य ही अच्छी होगी।
अंतिम समय में कुछ नया न पढ़े
इस तरह की गलती उम्मीदवार अक्सर करते है। आखिरी समय पर कुछ नया पढ़ना बिल्कुल गलत है। आखिरी समय में कुछ नया पढ़ने से कोई फायदा नहीं होता है। एक तरफ जो नया आप पढ़ते है वो याद नहीं होता है। दूसरी तरफ पहले का पढ़ा हुआ भी आप लोग रिवाईज नहीं कर पाते है। इससे बेहतर है कि आप लोग पहले के पढ़े हुए टॉपिक को ही दुबारा अच्छे से पढ़े।
टाइम टेबल पर ध्यान दें
इस परीक्षा में इतने ज्यादा सिलेबस को पूरा पढ़ने के लिए टाइम टेबल होना जरुरी है। बिना टाइम टेबल के इतना सारा सिलेब्स पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन र्सिफ टाइम टेबल बनाने से काम नहीं चलेगा। इसको अगर आप नियमित रुप से अपनाएंगे तभी फायदा होगा। हर विषय और हर टोपिक को दिनों के अनुसार बांटे और उसके अनुसार तैयारी करें।
प्रतिदिन पढ़ना जरूरी
यूपी टीईटी परीक्षा की तैयारी लाखों उम्मीदवार कर रहे है, इतनी चुनौती के चलते रोजाना पढ़ने से ही सफलता मिलेगी। इसलिए प्रतिदिन एक बार पिछले दिन का पढ़ा हुआ जरुर पढ़े। इससे आपका रिवीजन होता रहेगा। जो परीक्षा के लिए बहुत अच्छा है। इतना सारा सिलेबस रोज़ाना पढ़ने के बाद ही पूरा होगा।
सामान्य टिप्स
- परीक्षा के 25 दिन पहले सारा सिलेबस पूरा कर लें। ताकि बाकी के दिनों में आप आपना रिवीजन शुरु कर सकें।
- सबसे पहले आसान सवाल करें ।
- मार्किंग स्कीम को अच्छे से समझे और याद रखें ।
- परीक्षा के समय अटके नहीं, आगे बढ़े ।
- कभी परीक्षा में समय से पहले न उठे। अपने पेपर को चेक करें ।
- परीक्षा के आखिरी दो हफ्तों में अपने नोट्स को पढ़े ।
- पिछले साल के सेंपल पेपर को जरुर पढ़े और उन्हें हल करें ।
- अपने कमजोर टॉपिक पर ज्यादा ध्यान दें।
- सेहत का खास ध्यान रखें। नींद पूरी लें और अच्छा खाना खाएं।
- प्रत्येक बार जब आप एक टॉपिक पूरा करते हैं। तो पिछले वर्ष के पेपर से उस टॉपिक के प्रश्नों का पता लगाएं और हल करें ।
- परीक्षा के समय बिल्कुल भी घबराएं नहीं।
- परीक्षा वाले दिन ज्यादा पानी पीएं और अच्छा खाएं ।
- परीक्षा से थोड़ी देर पहले परीक्षा के बारे में बात न करें। अपनी तैयारी पर भरोसा रखें।
0 Comments