बिजनौर: शिक्षक दिवस पर विधानसभा घेरने की चेतावनी शिक्षामित्र शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश सरकार पर शिक्षामित्रों की उपेक्षा का आरोप लगाया गया, सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के हित में घोषणा न करने पर 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी है
टाउन हाल में हुई बैठक में प्रदेश उपमंत्री सुचित मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार साढ़े चार साल से शिक्षामित्रों की उपेक्षा कर रही है. समायोजन रद्द होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने टीईटी पास शिक्षामित्रों को दो खुली भर्ती में मौका देकर सहायक अध्यापक बनाने का निर्देश दिया था. लेकिन प्रदेश सरकार ने एक अतिरिक्त परीक्षा लगाकर शिक्षामित्रों को अध्यापक बनने में रोड़ा अटका दिया है। इसमें टीईटी पास 40 हजार शिक्षामित्र अध्यापक बनने से वंचित रह गए है, जिला महामंत्री संजीव डबास ने शिक्षामित्रों की उपस्थिति मांगने के लिए हर ब्लाक में अलग नियम अपनाने का आरोप लगाया, बुंदू खान ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों पर रूख स्पष्ट करते हुए 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर घोषणाएं नहीं करती है तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
0 تعليقات