अलीगढ़: कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को शिक्षक डायरी मेंटेन कर उसके अनुसार ही शिक्षण कार्य कराना है। मगर कई शिक्षकों के पास शिक्षक डायरी उपलब्ध नहीं कराई गई है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि, शासन की ओर से भेजी गई शिक्षक डायरी बीआरसी पर पड़ी है जो शिक्षकों को नहीं दी गई है।
शिक्षकों की शिक्षक डायरी में अगले कार्ययोजना पाठक योजना लिखकर रखना होगा. अगले दिन क्या पढाना है? किस विषय के किस अध्याय को पढाना है? यदि एक दिन पहले ही तय करना है, यह व्यवस्था शासन की ओर से बनाई गई है कुछ दिनों पहले अफसरों के निरीक्षण में शिक्षकों के पास यह डायरी नहीं पाई गई तो उन पर कार्रवाई भी हो गई है।
0 تعليقات