बहजोई। 69000 शिक्षक भर्ती के तृतीय चरण में चयनित 6696 नव नियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन व वेतन दिलाए जाने को लेकर बीएसए को ज्ञापन दिया गया।
गुरुवार को बीएसए दफ्तर परिसर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि 69000 शिक्षक भर्ती के तृतीय चरण में चयनित किए गए 6696 नव नियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण किए करीब दो माह का समय बीत गया है। बावजूद इसके शिक्षकों की ओर से एक माह से अस्थाई रूप से प्रदान किए गए विद्यालय व कोविड वैक्सीनेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज की जा रही है। वहीं नव-नियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन अभी तक नहीं हो पाया है। इससे शिक्षकों को अभी तक वेतन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन पर राजकुमार शुक्ल, अतुल चौधरी, रोहन, शिवशंकर, तिलक सिंह, अनिल कुमार यादव, नीरज कुमार, धर्मवीर, रवि भारती, मोती सिंह, अवध बिहारी पटेरिया, हिमांशु वार्ष्णेय, अमन, प्रवीण कुमार वर्मा, संदीप, संजीव कुमार व तेजपाल सिंह के नाम हैं।
0 تعليقات