Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए छात्रों ने कानपुर में मुख्यमंत्री जी को दिया ज्ञापन

 परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की नई भर्ती शुरू करने के लिए शिक्षित युवा बेरोजगार अभ्यर्थियों नें आज कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन देकर ये निवेदन किया कि जल्द से जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो।



टीईटी,सीटीईटी पास बेरोजगारों का कहना है कि यूपी में प्राथमिक शिक्षकों के दो लाख से ज्यादा पद खाली होने के बावजूद सरकार भर्ती नहीं कर रही।पिछले 3 साल में सरकार ने दो शिक्षक भर्ती 68500 और 69000 निकाली। ये वे पद थे जो शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने से खाली हुए थे। नये पदों पर कोई विज्ञापन जारी नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51112 पदों पर हलफनामा लगाया था कि इतने पदों पर भर्ती दी जाएगी लेकिन सरकार भर्ती कराने में विलंब कर रही है। पिछले चार साल में जो हजारों पद खाली हुए,उन पर भर्ती क्यों नहीं हो रही। युवाओं में नाराजगी का माहौल है।युवा बेरोजगार मंच के संस्थापक राकेश पांडेय उर्फ बंटी पांडेय ने बताया कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के दो लाख के ऊपर पद खाली हैं सरकार जल्द से जल्द कम से कम 97 हजार पदों पर विज्ञापन जारी करके रोजगार दे वरना पूरे प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आज कानपुर में अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने हेतु मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जिसमें राकेश पाण्डेय, आकाश द्विवेदी, अमित कुमार विशाल,अनीश, अनुज,दीपांशु आदि लोग शामिल थे।



إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts