Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नियुक्ति के पांच माह बीते, नहीं मिला वेतन, शिक्षक परेशान

आजमगढ़। तीसरी काउंसिलिंग में हुई तैनाती के बाद शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं दिया गया । बेसिक शिक्षा विभाग अब तक उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन ही नहीं करा पाया है। शिक्षकों की मांग है कि उनसे शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान किया जाए। 69 हजार शिक्षकों भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 1601 अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। पहले चरण में नियुक्त 1294 और दूसरे चरण में 151 तथा तीसरे चरण में 106 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। 



उन्हें भी विद्यालयों का आवंटन कर दिया लेकिन शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन का निर्देश जारी कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आनलाइन उपलब्धता वाले बोर्डों व विश्वविद्यालयों से निर्गत शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन आनलाइन कराया जा रहा है। बीएसए अतुल सिंह ने बताया कि शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा है। ताकि बाद में कोई परेशानी न सामने आए। प्रथम व द्वितीय चरण में नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। तीसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन में थोड़ा समय लगेगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts