*प्रदेश के सम्मानित शिक्षामित्र साथियों*
*जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत कई वार्ताओं व लगातार संगठनों द्वारा अनुनय-विनय करने के उपरांत भी शिक्षामित्रो के भविष्य को लेकर फिलहाल कोई सार्थक प्रस्ताव सरकार द्वारा स्वीकार नही किया
गया ।अतः सरकार की वादा खिलाफी एवं 5 बर्षो से लगातार आर्थिक, मानसिक शोषण के विरूद्ध लखनऊ इको गार्डन में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है । प्रदेश के सभी 1,50,000 शिक्षामित्रो का स्थायी समाधान की मांग को लेकर दिनांक 3/01/2022 से इको गार्डन लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा । जिसमे प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों से आह्वान है कि धरना स्थल पर पहुँच कर अपने आन्दोलन का हिस्सा बने।**यह धरना प्रदेश के आम शिक्षामित्रों का धरना है।किसी भी संगठन का व्यक्ति अपना संगठन का नाम और अपना पदनाम अपने घर पर ही छोड़कर आम शिक्षामित्र की तरह धरने मे शामिल होने का कष्ट करे।*
*नोट:-- सभी प्रदेश के शिक्षामित्र अपनी समस्या के निराकरण के लिए उपस्थित होकर अपनी जिम्मेदारी स्वयं निभाएँ ।अपना नाम जोड़ते हुए पोस्ट को आगे बढ़ाए।*
*निवेदन कर्ता*
*अभय कुमार सिंह*
*त्रिभुवन सिंह कानपुर*
*संतोष भट्ट बस्ती*
*सुचित मलिक बिजनौर*
*नीरज कुमार अमेठी*
0 تعليقات