Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्टाफ नर्स की 458 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आनलाइन आवेदन के लिए क्या है योग्यता

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स (पुरुष) परीक्षा 2017 का पुनर्विज्ञापन निकाला है। इसके तहत 458 पदों की भर्ती निकालकर आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है, जबकि आनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में 17 फरवरी तक जमा किया जाएगा। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।





यूपीपीएससी की स्टाफ नर्स भर्ती में जो अभ्यर्थी 2017 में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुन: आवेदन करने व शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। अभ्यर्थी अगर अपना पंजीकरण नंबर व विवरण चाहते हैं तो आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आवेदन पत्र की छायाप्रति निकालना चाहते हैं तो उसे भी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स (पुरुष) परीक्षा-2017 के तहत 448 पदों की भर्ती निकाली थी। आवेदन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। कोर्ट के 25 जनवरी 2018 के आदेशानुसार आयोग ने उक्त विज्ञापन को निरस्त करके पुनर्विज्ञापित करने का निर्णय लिया था। इसमें सौ पद बढ़ाए गए हैं।



यह है योग्यता का मानक : पुनर्विज्ञापन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आवेदन का मानक तय किया है। ऐसे अभ्यर्थी जो 12 जनवरी 2017 को निकले भर्ती विज्ञापन के सापेक्ष अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं धारित न करने के कारण आवेदन करने से वंचित रह गए थे, वह आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, जो कोर्ट के आदेश के क्रम में संशोधित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा (पंचम संशोधन) नियमावली 2019 के अनुसार शैक्षिक अर्हताएं पूर्व विज्ञापन की अंतिम तारीख 20 मार्च 2017 तक धारित करते हैं एवं जिनकी आयु एक जुलाई 2017 को न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष (आयुसीमा में छूट नियमानुसार लागू रहेगी) थी, वही इस विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन कर सकते हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts