Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET मामले में आठ मूल अभ्यर्थियों पर भी केस, साल्वरों की गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में अभ्यर्थियों का नाम बढ़ाया

प्रयागराज : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में तीन लेखपाल, आठ साल्वर सहित 14 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आठ मूल अभ्यर्थियों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। खुल्दाबाद पुलिस ने साल्वरों के विरुद्ध हुई

एफआइआर में अभ्यर्थियों का नाम बढ़ाया है। इस कार्रवाई से अब गैंग से संपर्क करने वाले अभ्यर्थियों पर भी शिकंजा कस गया है। पुलिस का कहना है कि झूंसी के विपिन कुमार, करछना के दीपचंद्र, आजमगढ़ के कृष्ण कुमार, दुबेपुर उपरहार के जितेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार दुबे, जसरा के रमेश कुमार, दारागंज के प्रशांत कुमार और शैलेंद्र कुमार के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। पकड़े गए साल्वरों को इन्हीं की जगह पर परीक्षा देनी थी। सभी के परीक्षा केंद्र भी अलग-अलग थे। सभी के बारे में परीक्षा आयोजित कराने वाले आयोग से जानकारी जुटाई जाएगी। इसके बाद नोटिस जारी करते हुए अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। क्राइम ब्रांच और खुल्दाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन के बाहर से साल्वर गैंग के सरगना समेत 14 लोगों को पकड़ा था। आरोपितों गोरखपुर व मेजा में कार्यरत तीन लेखपाल भी शामिल हैं। महिला को धमकी, छह पर एफआइआर: भारतीय भवन मोहल्ले में रहने वाली रितु त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने संजय ओझा, सीमा ओझा, अनुपम उर्फ अनुराग त्रिपाठी, शांतनु पांडेय, कामेश्वर त्रिपाठी और यज्ञेश पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। संजय ने उनकी कार को जबरन कब्जा करके रखा था, जो सिविल लाइंस से बरामद हुई है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts